रायपुर। राज्य में लोकतंत्र के महापर्व के तीसरे चरण में 7 सीटों के लिए वोटिंग जारी है। दोपहर 3 बजे तक यहां 55.2 फीसदी लोगों ने मतदान किया। तो वहीं रायगढ़ में वोटिंग करने गई एक महिला की मौत हो गई। रायगढ़ संवाददाता ने बताया कि ऐंजला टोप्पो मतदान करने के लिए अपने पांच माह के बच्चे के साथ रायगढ़ के गौशाला रोड पशु चिकित्सालय पोलिंग बूथ पर आई थी, जहां वह लाइन में खड़ी थी। धूप तेज होने की वजह से ऐंजला अचानक गश खाकर गिर गई और बेहोश हो गई। जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया।
कौन-कौन सी 7 सीटों पर हो रहा चुनाव:
उधर, तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से सात रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, सरगुजा में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।
कैसी है व्यवस्था:
यहां 1 करोड़ 27 लाख से ज्यादा वोटर्स के लिए 15 हजार 408 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। ये जानकारी छत्तीसगढ़
राज्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दी। उन्होंने बताया कि इन सातों सीटों पर तीन बजे तक 55.29 प्रतिशत मतदान हुआ है। कोरबा में 56.26 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में 50 प्रतिशत, रागयढ़ में 58 प्रतिशत, बिलासपुर में 49 प्रतिशत हुआ। अब तक कहीं से किसी बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में कुछ स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली थी, जिसे अब दुरुस्त कर लिया गया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।