रायपुर। मंगलवार को पूरे देश में लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ की 11 में से शेष सात सीटों पर आज सुबह से वोट डाले जा रहे हैं। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदान केन्द्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। प्रदेश के मुख्य सचिव सुनील कुजूर अपनी पत्नी स्वाति कुजूर के साथ बैरन बाजार स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज में जाकर मतदान किया।