रायपुर। मध्यप्रदेश में चुनावी सभा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 26 अप्रैल को सोनिया और राहुल गांधी के प्रचार हेतु उत्तर प्रदेश जाएंगे। जहां वे एक दिन में चार सभाओं को संबोधित करेंगे। अमेठी लोकसभा क्षेत्र-37 में दो सभायें बरसण्डा बाजार शुकुल, तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर और रायबरेली लोकसभा क्षेत्र-36 में दो सभायें सरावां, ब्लाक अमांवा और सांगो ब्लाक बछरावां को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किये गये कार्यक्रम के अनुसार भूपेश बघेल लखनऊ से हेलीकाप्टर द्वारा 11 बजे रवाना होकर 11.40 बजे अमेठी पहुंचेंगे। 11.40 बजे अमेठी पहुंचकर बरसण्डा बाजार शुकुल में सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1 बजे तिरहुत बल्दिराय सुल्तानपुर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे रायबरेली लोकसभा क्षेत्र के सरावां, ब्लाक अमांवा में सभा को संबोधित करेंगे और शाम 5 बजे सांगो ब्लाक बछरावां पहुंचकर वहां भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगें। Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।