रायपुर। राजधानी के डीकेएस अस्पताल घोटाला मामले में पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के दामाद डॉक्टर पुनीत गुप्ता को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। जमानत याचिका को लेकर बुधवार को हाईकोर्ट में बहस पूरी की गई जिसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। गुरूवार को जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल ने उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है।  

50 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप :

आपको बता दें कि डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल के अधीक्षक रहने के दौरान 50 करोड़ रुपये की गड़बड़ी करने का आरोप है। पुलिस की जांच में सरकारी संपत्ति, सरकारी पैसा व अधीक्षक रहते हुए पद के दुरुपयोग का मामला साबित हो चुका है। फिलहाल पुनीत गुप्ता फरार चल रहे है और हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है।   पुलिस टीम उनकी तलाश में पिछले महीने न्यू राजेंद्र नगर मेन रोड स्थित उनके पिता के जीबीजी किडनी सेंटर (नर्सिंग होम) और घर पर छापेमारी की थी, लेकिन वहां भी वे नहीं मिले थे। उनके कमरों से डीकेएस से जुड़े कई अहम दस्तावेज जब्त कर पुलिस लौट आई थी। आपको बता दे कि डॉ पुनीत गुप्ता के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया गया था। बीते 15 मार्च को थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 70/19 के तहत धारा 409, 420, 467, 468 और 120 बी की धाराओं में डॉ. पुनीत गुप्ता को आरोपी बनाया गया था।   Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें  Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।