रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के दमाद डॉ. पुनीत गुप्ता को गोल बाजार पुलिस ने नोटिस जारी किया है। नोटिस केअनुसार उन्हें 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे तक उपस्थित होने के निर्देश हैं। डीकेएस अस्पताल में 50 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा में अस्पताल अधीक्षक के.के. सहारे की ओर से डॉ. पुनीत गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद कई बार पुनीत गुप्ता को बयान दर्ज कराने और पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है लेकिन अब तक वे गोल बाजार पुलिस के सामने पेश नहीं हुए है और न ही अपना बयान दर्ज कराया है। आपको बता दें कि गुरूवार को डीकेएस अस्पताल में अनियमितता और गड़बड़ी मामले में आरोपी बनाए गए डॉ. पुनीत गुप्ता की अग्रिम जमानत याचिका हाईकोर्ट ने स्वीकार कर ली है। डॉ. पुनीत गुप्ता ने हाईकोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। जिसपर दोनों पक्षों में बहस के बाद कोर्ट ने ये फैसला सुनाया है। Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।