2 करोड़ की अंग्रेजी भाषा में बनी कॉफी टेबल-बुक बंटवा दी ग्रामीणों में
रायपुर। छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग के पूर्व आयुक्त राजेश सुकुमार टोप्पो का एक और कारनामा सामने आया है। विधानसभा चुनाव से पूर्व डॉ रमन सिंह सरकार की महिमा का बखान करने हेतु अंग्रेजी भाषा में तैयार की गई 2 करोड़ की कॉफी टेबल बुक ग्राम सुराज के दौरान ग्रामीणों में बंटवा दी गई। हैरत की बात यह है कि इस कॉफी टेबल बुक के निर्माण हेतु जनसंपर्क विभाग के सभी नियमों को दर किनार कर दिया गया। सत्ता परिवर्तन के पश्चात कांग्रेस की सरकार के आते ही सारे कारनामें आए दिन उजागर हो रहे हैं। इस मामले को लेकर जांच जारी है। इस बारे में जनसंपर्क आयुक्त तारण प्रकाश सिन्हा से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि मामले की सहीं जानकारी जनसंपर्क विभाग के संयुक्त सचिव उमेश मिश्र से लेवें। जब टीआरपी ने इस मामले में संयुक्त सचिव श्री मिश्र से ली तो उन्होंने मामले के संबंध में बाद में जानकारी दे
नियमों के अनुसार छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग को कॉफी टेबल बुक विभाग की ही नोडल एजेंसी संवाद से छपवाना था। भाजपा सरकार के दौरान अफसरशाही इसकदर हावी थी कि शासन के रूपयों का दुरूपयोग धड़ल्ले से किया गया। जिसमें कॉफी टेबल बुक भी शामिल है।
2 करोड़ रुपए हुए खर्च :
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह सरकार का चेहरा चमकाने के लिए 42000 कॉफी टेबल बुक प्राइवेट एजेंसी कयूमी प्रेस द्वारा तैयार करवाए गए थे। जिसे अंग्रेजी भाषा में तैयार किया गया था। हैरत की बात यह है कि इसे ग्राम स्वराज के दौरान ग्रामीणों में ही बांट दिया गया। Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebookपर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।