रायपुर। प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की हालत में सुधार होने की खबर से उत्साहित मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज उत्तर प्रदेश का तूफानी दौरा करेंगे। इस दौरान वे गोरखपुर, अम्मरपुर, अमेठी, गोसाईगंज सहित अनेक स्थानों में धुंआधार प्रचार में व्यस्त रहेंगे। श्री बघेल रात 9.40 बजे वापस लखनऊ पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।
कैसा रहेगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम:
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस समय उत्तरप्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में धुंआधार प्रचार में व्यस्त हैं। सीएम श्री बघेल के लिए आज जारी कार्यक्रम के अनुसार वे सुबह 9.40 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर 10.45 बजे गोरखपुर पहुंचेंगे। यहां से वे नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 2.05 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान कर 2.55 बजे अम्मरपुर ब्लॉक संग्रामपुर, जिला अमेठी पहुंचेंगे। दोपहर 3 बजे वे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 4.25 बजे वे अमेठी शहर पहुंचकर जनसंपर्क कार्यम में शामिल होंगे और शाम 4.50 बजे अमेठी सिटी से
प्रस्थान कर शाम 5.10 बजे गोसाईगंज पहुंचेंगे और यहां जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5.25 बजे गोसाईगंज से प्रस्थान कर शाम 6 बजे वे महाराजपुर जिला अमेठी पहुंचेंगे और जनसंपर्क करेंगे। शाम 6.20 में वे महाराजपुर से प्रस्थान कर शाम 6.45 बजे तक नरैनी जिला अमेठी में जनसंपर्क करेंगे। शाम 7 बजे वे परसदेपुर आएंगे और शाम 7.15 बजे परसदेपुर से प्रस्थाान कर सलोन सिटी जिला रायबरेली आाएंगे और जनसंपर्क कार्यक्रम में शामिल होंगे। सलोनी से शाम 7.40 बजे प्रस्थान कर वे रात 9.40 बजे लखनऊ पहुंचेंगे आौर रात्रि विश्राम करेंगे।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।