रायपुर।
रामानुजगंज के विधायक बृहस्पत सिंह की तबियत रविवार को खराब हो गई थी। उसके बाद
उनको सरगुजा मेडिकल कॉलेज से रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल रेफर किया गया
। यहां उनका इलाज
सर्जिकल वार्ड में चल रहा था। डॉ. जावेद अली के निर्देशन में उनका इलाज चल रहा था। डॉ. जावेद
अली ने टीआरपी को बताया कि उनकी हालत सामान्य हो गई है। उनको आज शाम तक डिस्चार्ज कर
दिया जाएगा। हालांकि उनका एक टीएमटी टेस्ट करवाना है, जो 3 दिन बाद होगा। उसके बाद फिर
उनकी जांच की जाएगी।
वर्तमान समय में विधायक बृÞहस्पत सिंह नार्मल कंडीशन में हैं। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के सूत्रों के
मुताबिक विधायक के डिस्चार्ज करने की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। इस दौरान वे रायपुर में ही
विश्राम करेंगे।