लंदन। डेविड वॉर्नर (89) और कप्तान आरोन फिंच (66) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत आस्ट्रेलिया ने शनिवार को विश्व के चौथे मुकाबले में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 38.2 ओवर में 207 रन बनाकर आलआउट हो गई। जवाब में आस्ट्रेलिया ने 34.5 ओवर में ही 209 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मकाबले में डेविड वॉर्नर को शानदार पारी खेलने के लिए मैन आफ मैच से नवाजा गया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलियाई टीम की शुरूआत शानदार हुई। मगर 16.2 ओवर में कप्तान गुलबदीन नाइब ने आरोन फिंच को मुजीब उर रहमान के हाथों कैच आउट कराकर आस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया।

फिंच ने 66 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 66 रन की शानदार अर्धशकीय पारी खेली। पहले विकेट के लिए फिंच और वॉर्नर के बीच 96 रन की साझेदारी हुई।

इसके बाद फिरकी गेंदबाज राशिद खान ने 24.6 ओवर में आस्ट्रेलिया को उस्मान ख्वाजा (15) के रूप में दूसरा झटका दिया। दूसरे विकेट के वॉर्नर और ख्वाजा के बीच 60 रन की शानदार साझेदारी हुई।

इसके बाद 34.4 ओवर में मुजीब उर रहमान ने स्टीव स्मिथ को जजई के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले अफगानिस्तान ने आस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य रखा है।

अफगानिस्तान की तरफ से नजीबुल्लाह जादरान (51), रहमत शाह (31), कप्तान गुलबदीन नायब (31) और राशिद खान ने 27 रन की आक्रामक पारी खेली। वहीं, आस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा और पैट कमिंस ने तीन-तीन, मार्कस स्टोइनिस ने दो और मिशेल स्टार्क ने एक विकेट हासिल किए।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।