बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। नवनियुक्त जनरल एडवोकेट सतीश चंद्र वर्मा ने महाधिवक्ता कार्यालय में लोगों से मुलाकात की। पदभार ग्रहण करते ही महाधिवक्ता ने मामलों के जल्दी निपटारे के लिए कई अहम फैसला लिया है। पदभार ग्रहण के बाद सतीश चंद्र वर्मा मीडिया से मुखातिब हुए और कार्यालय का डिजिटलीकरण कराने पर जोर दिया।
कोर्ट में लगे मामलों से संबंधित अधिकारियों को जवाब के लिए वाट्सएप, मेल के जरिये दस्तावेज उपलब्ध कराया जाएगा ताकि समय में उनका जवाब तैयार हो सके। इससे उन अधिकारियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। उनका तनाव कम होगा खास कर जो दूरदराज इलाके जैसे बस्तर, अंबिकापुर और दुर्ग से आते हैं। इन अधिकारियों का अब समय बचेगा और समय पर जवाब भी तैयार हो जाएगा। इसी के साथ ही महाधिवक्ता ने प्रदेश भर से केस डायरी लेकर आने वाले पुलिस वालों के लिए भी रेस्ट रूम बनाने का निर्देश दिया है। साथ ही वाटर कूलिंग की भी व्यवस्था करने निर्देश दिया गया है। उन्होंने कार्यालयीन व्यवस्थाओं में और सुधार करने की बात की।