रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने अब शराब बंदी को लेकर मुख्यमंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अजीबों-गरीब गुजारिश की है। उन्होंने लिखा है कि आप शराब बंदी नहीं करेंगे कम से कम पीने वालों के लिए अच्छी सुविधा प्रदान करें।

माननीय_मुख्यमंत्री_जी
अब जब तय तो गया कि
आप शराब बंदी नहीं करेंगे
शराब के पैसों से ही शासन चलाएंगे
तो कम से कम पीने वालों को
अच्छी सुविधा प्रदान कर उनकी
नाराजगी दूर करने का
कष्ट करें
#माननीय_मुख्यमंत्री_जी
अब जब तय तो गया कि
आप शराब बंदी नहीं करेंगे ,
शराब के पैसों से ही शासन चलाएंगे
तो कम से कम पीने वालों को
अच्छी सुविधा प्रदान कर उनकी
नाराजगी दूर करने का
कष्ट करें@bhupeshbaghel pic.twitter.com/2KmIh8PQ94— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) June 3, 2019
उन्होंने इस ट्वीट में एक अखबार की खबर को शेयर किया है। जिसमें सरकार द्वारा 800 ब्रांड की शराब का एग्रीमेंट करने के बावजूद दुकानों में महज 10 ब्रांड की ही शराब उपलब्ध होने की बात लिखी है। इसके साथ ही खबर में यह बताया गया है कि इसे लेकर शराब के शौकीनों में नाराजगी है।