रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को सरगुजा दौरे पर है। वे वहां पर सरगुजा प्राधिकरण की बैठक लेंगे। सीएम श्री बघेल के राजीव गाँधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अम्बिकापुर पहुंचते ही लोगों ने प्रसिद्ध जीरा फूल, चावल और लीची से उनका स्वागत किया। इस दौरान सीएम बघेल ने सरगुजा जिले के 301 परिवारों को वन अधिकार पट्टा वितरण किया। 400 हितग्राहियों में से 136 गैर आदिवासियों को भी पट्टा दिया गया। साथ ही सीएम श्री बघेल किसानों के साथ फोटो सेशन में भी शामिल हुए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भव्य स्वागत समारोह के दौरान स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, सीतापुर विधायक अमरजीत भगत, आयुक्त सह संचालक जनसंपर्क तारण प्रकाश सिन्हा, विधायक डॉ प्रितमराम, वृहस्पति सिंह, अम्बिका सिंहदेव, गुलाब कमरों यू डी मिंज ,संयुक्त सचिव टामन सिंह सोनवानी, सरगुजा कमीश्नर एके टोप्पो, पुलिस महानिरीक्षक केसी अग्रवाल, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।