नई दिल्ली। दोपहर बाद 2 बजे शेयर बाजार में बहार देखने को मिली। सेंसेक्स 364 अंक उछलकर 40, 078 पर तो निफ्टी 108 अंकों की उछाल के साथ12,030 पर कारोबार कर रहे थे।

दस ग्राम सोने की कीमत 32,267 रुपए थी। इसमें 169 रुपए की बढ़त दर्ज की गई। एक अमेरिकी डॉलर की कीमत 69.42 रुपए थी। इसमें 28 पैसे की गिरावट दर्ज की गई।

अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 1.5 फीसदी तक की नरमी देखने को मिली है। इससे प्रमुख सूचकांकों को राहत मिली। साथ ही रुपये ने भी डॉलर की तुलना में 23 पैसे की बढ़त हासिल की।

हालांकि, भारतीय अर्थव्यवस्था में विकास दर की रफ्तार पर ब्रेक लग गए हैं। मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 20 तिमाही ने निचले स्तरों पर रही। इसके चलते वित्त वर्ष 2018-19 में देश की कुल ग्रोथ पांच साल के न्यूनतम स्तर पर लुढ़क गई है।

सुबह कैसा था बाजार:

सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 192 अंक या 0.48 फीसदी की तेजी के साथ 39,908 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 48 अंक या 0.40 फीसदी की बढ़त दर्ज कर 11,971 पर कारोबार करते हुए नजर आया।

अंतरराष्टÑीय बाजार का हाल:

शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजारों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। डाव जोन्स 1.41 फीसदी तक फिसला, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स में 1.32 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। नेस्डेक कंपोजिट 1.51 फीसदी का गोता लगाकर बंद हुआ।

बीएसई मिडकैप हरे रंग पर:

बीएसई मिडकैप इंडेक्स हरे, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स लाल निशान में रिकॉर्ड किए गए। बीएसई पर अधिकांश सेक्टरों के इंडेक्स हरे निशान में ही कारोबार कर रहे थे। सिर्फ रियल्टी, हेल्थकेयर, इंडस्ट्रियल और एनर्जी इंडेक्स में कमजोरी दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स पर मोटोकॉर्प्स के शेयर 2.73 फीसदी के तेजी के साथ 2,754.55 रुपये तक बढ़े. एशियन पेंट्स के शेयर 2.51 फीसदी की बढ़त के साथ 1,441.95 रुपये के हो गए। हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी और पॉवरग्रिड के शेयर क्रमश: 1.56 फीसदी, 1.37 फीसदी और 1.11 फीसदी तक चढ़े।

इन कंपनियों के शेयरों के भाव गिरे:

दूसरी तरफ,यश बैंक के शेयर 1.32 फीसदी का गोता लगाकर 146 रुपये तक फिसले। ओएनजीसी के शेयर 1.08 फीसदी टूटकर 170 रुपये के हो गए। टाटा मोटर्स, स्टेट बैंक आफ इंडिया, महिंद्र एंड महिंद्रा के शेयर क्रमश: 1.13 फीसदी, 0.50 फीसदी और 0.40 फीसदी तक टूटे।

शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने घरेलू शेयर बाजारों में जमकर निवेश किया। मई के अंतिम सत्र में इस श्रेणी के निवेशकों ने नेट 676.15 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसी तरह घरेलू संस्थागत श्रेणी (डीआईआई) के निवेशकों ने बीते माह के अंतिम सत्र में नेट 394.09 करोड़ रुपये का निवेश किया।

बाजार को उम्मीद हैं कि बदहाली से जूझ रहे किसानों को केंद्र से मदद मिलेगी। शपथ ग्रहण के बाद पहली कैबिनेट बैठक में मोदी 2.0 सरकार ने किसानों को मिल रहे 6,000 रुपये के वार्षिक लाभ को सभी किसानों के लिए लागू करने का फैसला किया है।

एशियाई शेयर बाजारों में नरमी देखने को मिली है। जापान का निक्केई 1.1 फीसदी तक फिसला। एशियाई बाजार अपने चार माह के निचले स्तरों के करीब कारोबार कर रहे हैं। अन्य एशियाई बाजारों में आधा फीसदी तक की कमजोरी नजर आई।