रायपुर। प्रदेश में 58 लाख बीपीएल परिवारों को राशन कार्ड देने के बाद अब कांग्रेस सरकार जल्दी ही 7 lac एपीएल यानि एबव पावर्टी लाइन के लोगों भी राशन कार्ड देगी।

तो वहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को राशन कार्ड देने खुद कैबिनेट मंत्री टीएस सिंहदेव जाएंगे। विधानसभा चुनावों के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में हर गरीब को 35 किलोग्राम चावल देने की घोषणा की थी।

आचार संहिता हटते ही एक् शन में आई सरकार:

लोकसभा चुनाव के बाद अब राज्य सरकार ने अपनी एक और घोषणा को मंजूरी दे दी है। सरकार यूनिवर्सल पीडीएस (पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन स्कीम) के तहत हर परिवार को कम से कम 35 किलो चावल देगी।

वहीं एपीएल (एबव पावर्टी लाइन) के भी राशन कार्ड बनेंगे। जिससे वे भी राशन की दुकानों से 10 रुपए प्रति किलो की दर से 35 किलो तक चावल खरीद सकेंगे। इसके लिए जल्द ही एपीएल परिवारों के राशन कार्ड बनना शुरू हो जाएंगे।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।