दंतेवाड़ा। जिले के बारसूर-नारायणपुर इलाके में सक्रिय 1 लाख के ईनामी नक्सली ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के सामने आत्मसमर्पण किया है। बयान में उसने अपना नाम बामन बताया है।

मंगलवार को ये जानकारी एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने दी। उन्होंने बताया कि नक्सलियों की घटती ताकत और आपसी कलह तथा छत्तीसगढ़ के युवाओं की सीनियरिटी में अनदेखी के कारण लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ना चाहते हैं। इसके साथ ही साथ सरकार से मिलने वाला अच्छाखासा पैकेज भी इसके लिए प्रेरित कर रहा है।

इसे कहते हैं कार्रवाई:

डॉ. अभिषेक पल्लव के सामने जिस नक्सली बामन ने सरेंड किया। उसके देयकों का चेक उसके हाथ में था। यानि तत्काल कार्रवाई करने में भी डॉ. अभिषेक पल्लव का कोई जवाब नहीं।

इसके साथ ही साथ उनकी रणनीतियों के कारण भी नक्सलियों में खासी दहशत रहती है। नि: संदेह उनकी पोस्टिंग के बाद दंतेवाड़ा में नक्सली वारदातों में कमी आई है। बारिश शुरू होने के पहले की रणनीति बनाने में लगे नक्सलियों को ये सुरक्षाबलों की ओर से दिया गया एक बड़ा ­ाटका है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।