बलौदाबाजार। घर में चेम्बर बनाकर महिलाओं का आपरेशन करने के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी एएनएम डगेश्वरी यदु को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। वो नेपाल भागने की फिराक में थी मगर नहीं भाग सकी। मंगलवार को ये जानकारी एएसपी जेआर ठाकुर ने दी।
क्या था पूरा मामला:
एएसपी ठाकुर ने कहा कि जिले के पलारी विकास खण्ड के ग्राम गुमा के उपस्वास्थ्य केंद में पदस्थ नर्स डगेश्वरी यदु कुछ दिन पहले ही घर को हॉस्पिटल बना कर पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी की मदद से घर मे ही नस बंदी कर रही थी।
उसी में पलारी की पूर्णिमा पाल की महिला नसबन्दी के महज तीन दिनों के बाद ही उसकी मौत हो गई थी । मौत के बाद से ही डगेश्वरी फरार थी।
नसबंदी में महिला के मौत के बाद से ही आरोपी नर्स डगेश्वरी और पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी बलौदाबाजार से फरार थे । इस बीच पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 304 गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर पतासाजी पर जुटी थी।
इसी बीच सायबर सेल लोकेशन से पता चला कि बिलासपुर से होते हुए फरीदाबाद जा पहुंची, जिसे क्राइम ब्रांच और कोतवाली पुलिस ने सामूहिक रूप से आरोपी नर्स को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो पता चला कि आरोपी नेपाल जाने के फिराक में थी लेकिन पकड़े जाने के कारण कामयाब न हो सकी।
जेल भी जा चुकी है नर्स डगेश्वरी:
बहरहाल,पुलिस ने नर्स डगेश्वरी को पकड़ने कामयाबी पाई । वहीं मामले में एक अन्य आरोपी पूर्व सीएमएचओ प्रमोद तिवारी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है । एडिशनल एसपी जे. आर.ठाकुर ने जहां इस कामयाबी का श्रेय क्राइमब्रांच और पुलिस को दिया जाना चाहिए।
उन्होंने अपनी पूरी पुलिस टीम की तारीफ करते हुए कहा कि एक और आरोपी प्रमोद तिवारी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी नर्स डगेश्वरी यदु शातिर है जिनके खिलाफ पूर्व में भी चार प्रकरण दर्ज है जिसमें जेल भी तक जा चुकी हैं ।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।