रायपुर। बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या की जांच पर केंद्र और राज्य सरकार में मतभेद उजागर हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने इस मामले में NIA जांच का निर्देश दिया है। वहीं राज्य सरकार न्यायिक जांच पर अड़ी हुई है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर NIA जांच के खिलाफ पुनर्विचार करने का आग्रह किया है। जबकि केंद्र सरकार द्वारा इस मामले की जांच में पूर्ण  सहयोग की बात की गई थी। वहीं NIA द्वारा हत्याकांड की जांच किए जाने पर कांग्रेस के खेमे में हलचल मची हुई है।

इस मामले में छत्तीसगढ़ शासन ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा है। सरकार ने इस मामले में पुनर्विचार का आग्रह किया है। राज्य सरकार ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या का मामले में न्यायिक जांच का हवाला दिया है। बता दें कि NIA को केंद्र सरकार से जांच के निर्देश प्राप्त हो गए हैं। एजेंसी ने जांच की तैयारी भी शुरु कर दी है। हालांकि 15 दिन बीत जाने के बाद भी राज्य शासन ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की हत्या कांड मामले की फाइल एनआईए को नहीं सौंपी है।