नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू की निगाह मंगलवार से शुरू हो रहे आस्ट्रेलियन ओपन में साल के पहले खिताब पर होगी। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू इस सत्र में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई हैं। वह इंडिया ओपन और सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल के अंतिम चार में पहुंचीं।

उनके लिए परेशानी की बात यह है कि वह स्पेन की कैरोलिना मारिन, कोरिया की सुंग जी ह्यून, चीन की ही बिंगजिआओ और जापान की नोजोमी ओकुहारा जैसी शीर्ष खिलाड़ियों की चुनौती से इस सत्र में पार नहीं पा सकी हैं। पिछले सत्र में इनके खिलाफ उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।

सिंधू अपने अभियान का आगाज क्वालिफायर खिलाड़ी के खिलाफ करेंगी। वह अगर शुरूआती दौर में जीत दर्ज करने में सफल रही तो क्वार्टर फाइनल से पहले उनका सामना पूर्व ओलंपिक चैंपियन ली जूरेई से हो सकता है। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उन्हें आॅल इंग्लैंड चैंपियन चेन यूफेई की चुनौती से पार पाना पड़ सकता है।
—————

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।