मुंबई। बॉलीवुड में बैडमैन के नाम से मशहूर गुलशन ग्रोवर अपनी आने वाली फिल्म सूर्यवंशी में विलेन का किरदार निभाते नजर आयेंगे। बॉलीवुड फिल्मकार रोहित शेट्टी इन दिनों अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ को लेकर फिल्म सूर्यवंशी बना रहे हैं। गुलशन ग्रोवर एक बार फिर पर्दे पर बैडमैन बनने को तैयार हैं।
गुलशन ग्रोवर फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। सूर्यवंशी की शूटिंग इस वक्त बैंकॉक में चल रही है। गुलशन भी टीम में शामिल हो चुके हैं। फिल्म सूयवंर्शी में अक्षय कुमार एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी का रोल निभाएंगे। उनके अपोजिट कैटरीना कैफ उनकी पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। गुलशन ने कहा कि वह रोहित शेट्टी की फिल्मों के बहुत बड़े फैन हैं।
अब तक उन्हें जितनी सफलता मिली है, यह वे डिजर्व करते हैं। वे अपनी फिल्में बनाते समय अपने परिवार और युवा दर्शकों को ध्यान में रखते हैं। उन्होंने बताया कि अक्षय के साथ दोबारा काम करने को लेकर वे बहुत उत्साहित हैं। गुलशन ने कहा कि स्क्रीन पर काम करने के अलावा भी अक्षय के साथ उनका तालमेल अच्छा है। वे उनके भाई की तरह हैं। वे बहुत पॉजीटिव हैं और बहुत सपोर्टिव हैं।