रायपुर। फोन टेपिंग मामले में आरोपी बनाए गए निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता पूछताछ के लिए शुक्रवार को पुलिस हेडक्वार्टर नहीं पहुंचे। आईपीएस गुप्ता ने तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए सुनवाई के लिए अगली तारीख की मांग की।
आपको बता दें कि फोन टेपिंग मामले में शुक्रवार को विभागीय जांच के लिए पुलिस मुख्यालय में पेश होना था। इस संबंध में मुकेश गुप्ता के वकील अमीन खान ने कहा कि स्वास्थ्यगत कारणों से मुकेश गुप्ता पेश नहीं हो पाए। उन्होंने लिखित पेशी की दूसरी तारीख के लिए पीएचक्यू में आवेदन दिया है।
इसके पहले मुकेश गुप्ता के वकील ने गुरुवार को एसीबी कोर्ट में 6 जून को होने वाली सुनवाई आगे बढ़ाने के लिए आवेदन किया था। इस दौरान मुकेश गुप्ता की बेटी की खराब तबीयत का हवाला दिया था। जिसके मद्देनजर एसीबी कोर्ट ने सुनवाई की तारीख को 12 जून कर दिया था। आज उन्हें पूछताछ के लिए पीएचक्यू के दफ्तर हाजिर होना था।