रायपुर। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली जाने से पहले स्काई वॉक को लेकर महत्तवपूर्ण संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि जनता को स्काई वॉक की कोई उपयोगिता नजर नहीं आती। ऐसे में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की पसंदीदा योजनाओं में से एक राजधानी का स्काई वॉक टूट सकता है। जनता ने इसे तोड़ने का मन बना लिया है। सीएम श्री बघेल की मानें तो जनता को लगता है कि इस स्ट्रक्चर का कोई उपयोग नहीं है।

सीएम भूपेश बघेल शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने दिल्ली के रवाना होने से पहले एयरपोर्ट पर पत्रकारोें से स्काई वॉक के संबंध में चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्काई वॉक में लगने वाले एल्युमिनियम और एस्बेस्टस शीट का क्या करेंगे। गर्मी के दिनों में 45-46 डिग्री तापमान पर क्या लोग वहां खड़े रह सकते हैं।

गौरतलब है कि राजधानी में मेकाहारा से शास्त्री चौक होते हुए जयस्तंभ चौक तक निर्माणाधीन स्काई वॉक के संबंध में आम नागरिकों से 15 जून तक सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। इसमें कुछ बिंदुओं पर जनता से राय मांगी गई है। निर्धारित बिन्दुओं पर लोग अपने सुझाव लोक निर्माण विभाग को दे सकते हैं।