गरियाबंद। जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के ताराझर पहाड़ी से लगी ओड़िसा सीमा पर गश्त पर निकले जवानों ने यहां भारी मात्रा में असलहे और गोली-बारूद बरामद किया है। बुधवार को ये जानकारी पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे ने दी।
उन्होंने बताया कि मुखबिरों से कुछ इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। गतिविधियों की सूचना के बाद नक्सल मोर्चा संभालने वाली टीम ई-30(3) को आॅपरेशन पर लगाया गया। उप निरीक्षक नवीन राजपूत के नेतृत्व पुलिस ताराझर पहाड़ी से लगे ओड़िसा सीमा पर सर्च कर रही थी, उस दरम्यान नक्सालियों के मौजूदगी के संकेत मिले। जहां से हथियार जब्त कर लिए गए हैं।
क्या-क्या हुआ बरामद:
तलाशी के दौरान पुलिस ने 1 देशी रॉकेट लॉन्चर, 1 एयर गन, 2 भरमार बंदूक, 1 देशी रिवाल्वर, 5 नग जिलेटिन, 8 नग जिंदा कारतूस, देशी हैंड ग्रेनेड़, हथियार बनाने के औजार, नक्सली साहित्य एवं भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी के सामग्री जब्त की । वहीं आज भोर में नक्सलियों ने एक तेंदूपत्ते के गोदाम में भी आग लगा दी, इसमें करोड़ों रुपए का तेंदूपत्ता जलकर राख हो गया।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।