रायपुर। जनता कांग्रेस (जे) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने पूर्ववर्ती रमन सरकार और वर्तमान की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया है। उनका कहना है कि बीजेपी और तत्कालीन रमन सरकार ने प्रदेश को लूटकर डकैत की भूमिका अदा की और अब कांग्रेस और भूपेश सरकार केवल डाकिया की भूमिका निभा रहे है। क्या छत्तीसगढ़ सीएमओ का पद डकैत और डाकिया तक ही सीमित रहेगा?
उन्होंने आगे कहा कि हमने पांच बड़े मुद्दों का जमकर विरोध किया। लेकिन इस मामले में किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई। अमित जोगी ने कहा कि पोलावरम बांध निर्माण, नगरनार इस्पात संयंत्र के विनिवेश, नंदराज पर्वत में लोहा खदान खोलने, कनहर बांध निर्माण, इंद्रावती-महानदी जल बंटवारा के विरोध में छत्तीसगढ़ सीएमओ, भूपेश बघेल और पीएमओ को पत्र लिखकर हमने एक क्रांतिकारी काम किया है।
उन्होंने कहा कि इन सभी पांचों मामलों पर आंध्रप्रदेश सीएम, एनएमडीसी, यूपी सरकार और सीएमओ ओडिशा के विरुद्ध अनुबंध तोड़ने के आधार पर ठोस कानूनी कार्रवाई करने का रास्ता छत्तीसगढ़ सरकार के लिए खुला है। मगर बीजेपी के दबाव में रमन सिंह और कांग्रेस के दबाव में भूपेश बघेल ने कोई कदम नहीं उठाया। किसी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की।
मुझे ये कहने में कोई संकोच नहीं है कि जहाँ @BJP4CGState की @drramansingh सरकार ने प्रदेश को लूटकर #डकैत की भूमिका अदा करी,@INCChhattisgarh की @bhupeshbaghel सरकार केवल #डाकिया की भूमिका निभा रहा है।
क्या @ChhattisgarhCMO का पद #डकैत तक ही सीमित रहेगा?
— Amit Jogi (@amitjogi) June 11, 2019
पोलावरम बाँध निर्माण
नगरनार इस्पात संयंत्र के विनिवेश
नंदराज पर्वत में लोहा खदान खोलने
कनहर बाँध निर्माण
इंद्रावती-महानदी जल बँटवारापाँचों के विरोध में @ChhattisgarhCMO @bhupeshbaghel ने @PMOIndia को पत्र लिखने के क्रांतिकारी निर्णय लिया है!
— Amit Jogi (@amitjogi) June 11, 2019