रायपुर। आज पुलिस मुख्यालय अटल नगर नवा रायपुर में प्रदेश के थाना प्रभारियों की बैठक हो रही है । बैठक में प्रदेश के सभी जिलों के थाना प्रभारी मौजूद हैं। पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी विश्वसनीय पुलिस , मजबूत पुलिस की दिशा में प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में थाना प्रभारियों को मार्ग दर्शन देंगे ।

डीजीपी डीएम अवस्थी ने जब से कार्यभार संभाला है, पुलिसिंग में काफी सुधार आया है। लगातार पुलिस के कामकाज के तरीकों में भी परिवर्तन साफ -साफ दिखाई देने लगा है।

अपराधियों पर शिकंजा कसने से लेकर आरोपियों की गिरफ्तारी जैसे तमाम मामलों में पुलिस काफी तेजी दिखा रही है। चाहे वो गरियाबंद की बच्ची का मामला हो या फिर उरला के राजेंद्रनगर में एसिड अटैक का मामला। मौजूदा बैठक उसी सुधार की एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।