रायपुर। निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता आज गुरुवार को इओडब्ल्यू के सामने पेश हो सकते हैं। इनपर नान घोटाला और फोन टेपिंग करने का आरोप है। संभावना है कि मुकेश गुप्ता अपने वकिल अमीन खान के साथ पेश होंगे।

मिली जानकारी के अनुसार इओडब्ल्यू ने उन्हें 6 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। मगर मुकेश गुप्ता ने खराब तबीयत का हवाला देते हुए इओडब्ल्यू से अगली तारीख की मांग की थी। जिसके आधार पर उन्हें आज 13 जून को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

आपको बता दें कि निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता फोन टेपिंग के मामले में पिछली सुनवाई के दौरान काफी तेवर दिखाए थे। उन्होंने अधिकारी के समक्ष तेवर दिखाते हुए अपने पद और रूतबे का काफी रौब दिखाया। मगर एएसआई ने भी उन्हें उल्टे तमीज से बात करने की सलाह दे डाली थी।