रायपुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण में छत्तीसगढ़ देश में अव्वल स्थान पर रहा। सूबे की इस उपलब्धि पर केन्द्र सरकार ने जमकर सराहना की है। केन्द्र द्वारा दिये गए लक्ष्य का प्रदेश ने 89 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। प्रदेश में स्वीकृत 2248.7 किलोमीटर में से 2013.65 किलोमीटर गुणवत्ता युक्त सड़क का निर्माण पूरा कर लिया गया है। 7 जून को दिल्ली में प्रोजेक्ट रिव्यु कमेटी की बैठक हुई थी जिसमें छत्तीसगढ़ की इस उपलब्धि को लेकर जमकर सराहना की गई थी।
छत्तीसगढ़ के बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडू, तीसरे पर केरला, चौथे नंबर पर मध्यप्रदेश, पांचवे स्थान पर मेघालय, ओडिशा छटवें, सिक्किम सातवें, पश्चिम बंगाल आठवें और त्रिपुरा नौंवे स्थान पर रहा। आंकड़ों के मुताबिक केन्द्र ने पीएमजीएसवाई के तहत मार्च 2020 तक 50 हजार किलोमीटर का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसमें 39 373 किलोमीटर के स्वीकृत किये गए कार्य में 29 578 किलोमीटर सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है।