रायपुर। शुक्रवार को हुई बरसात ने लोगों को गर्मी से राहत दी। मगर शनिवार सुबह से चुभ रही धूप ने लोगों को परेशान कर रखा है। प्रदेश में इस माह भीषण गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ हैं। मौसम वैज्ञानिक एसपी चंद्र ने बताया कि छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी होगी बारिश होने करी संभावना है। राजधानी रायपुर में भी तेज हवाएं और गरज चमक के साथ बारसात हो सकती है। रायपुर और बिलासपुर में जिस तरह कल बरसात हुई है उससे आज के तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। रायपुर में कल 29.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

एसपी चंद्र ने बताया कि मॉइश्चर लेवल बढ़ने की वजह से मौसम में परिवर्तन आया है। अम्बिकापुर, जगदलपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में बारिश नहीं होने से तापमान में विशेष परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान जितना ज्यादा बढ़ेगा उससे डेवलपमेंट बढ़ेगा और उतनी ज्यादा बारिश होगी।

प्रदेश में मुख्य शहरों के तापमान

रायपुर- 42.2 डिग्री

माना- 43.1 डिग्री

अंबिकापुर- 40 डिग्री

बिलासपुर- 42.3 डिग्री

जगदलपुर- 38.8 डिग्री

पेंड्रारोड- 37.3 डिग्री