रायपुर। नीति आयोग की बैठक से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शनिवार को मुलाकात की। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी जीत के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।


इसी के साथ ही सीएम ने प्रधानमंत्री को राज्य के हालातों को लेकर चर्चा की। सीएम भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ को उन्नत राज्य बनाने के लिए सहयोग मांगा है। आपको बता दें कि सत्रहवीं लोकसभा गठन के दौरान पीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके थे। आज नीति आयोग की बैठक होनी है जिसमें शामिल होने के लिए सीएम शुक्रवार को रायपुर से दिल्ली रवाना हुए थे। इस मुलाकात के संबंध में सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के 70 लाख आदिवासियों, 58 लाख गरीब परिवारों से जुड़े लंबित विषयों के शीघ्र निराकरण हेतु प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है।