मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के 12वें महिला वर्ल्ड कप 2021 का शेड्यूल मंगलवार को जारी हो गया। न्यूजीलैंड में होने वाला यह टूर्नामेंट 30 जनवरी से 20 फरवरी तक चलेगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को कहा कि 21 दिन के अंदर 31 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 20 फरवरी को होगा।

न्यूजीलैंड में यह आईसीसी चौथा टूर्नामेंट

न्यूजीलैंड में यह 50 ओवर का चौथा आईसीसी टूर्नामेंट होगा। इससे पहले न्यूजीलैंड दो बार 1992 और 2015 में पुरुष वर्ल्ड कप और एक बार 2000 में महिला वर्ल्ड कप की संयुक्त या अकेले मेजबानी कर चुका है। महिला वर्ल्ड कप में कुल सात टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें आईसीसी महिला चैम्पियनशिप की टॉप-4 टीमों को सीधे तौर पर प्रवेश मिलेगा। चैम्पियनशिप की अंक तालिका में अभी टॉप चार टीमें आॅस्ट्रेलिया (22 अंक), गत चैंपियन इंग्लैंड (22), भारत (16) और दक्षिण अफ्रीका (16) हैं। अन्य तीन टीमों को क्वालिफायर के जरिए दूसरा मौका मिलेगा। क्वालिफायर में बांग्लादेश और आयरलैंड के अलावा अफ्रीका, अमेरिका, एशिया, पूर्व एशिया प्रशांत और यूरोप की क्षेत्रीय क्वालिफायर टीमें भी हिस्सा लेंगी।