नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी स्टारर फिल्म ‘कबीर सिंह’ 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। बता दें कि ‘कबीर सिंह’ साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की हिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का हिंदी रीमेक है। तेलुगू में इस फिल्म को संदीप वांगा रेड्डी ने डायरेक्ट किया था और इसके हिंदी रीमेक को भी इन्होंने ही डायरेक्ट किया है।

अहम भूमिका

शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी के अलावा सोहम मजूमदार, अर्जन बाजवा, सुरेश ओबेरॉय, कामिनी कौशल और निकिता दत्ता

प्यार के जुनून की कहानी

फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी पर बेस्ड है। जहां एक शख्स प्यार के खातिर क्या से क्या कर गुजरता है और प्यार का जुनून उसे कहां से कहां ले जाता है। यह सारी चीजें आपको इस फिल्म में देखने को मिलेगी। कबीर जिसकी भूमिका में शाहिद कपूर हैं। जो एक मेडिकल का स्टूडेंट। कबीर अपने कॉलेज का टॉपर स्टूडेंट के साथ-साथ फुटबॉल का एक अच्छा खिलाड़ी भी है। उसमें सिर्फ एक बुराई है कि वह बहुत गुस्सैल है। उसे बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है और गुस्से में किसी से भी मारपीट कर लेता है। इसी वजह से उसे कॉलेज से सस्पेंडकर दिया जाता है, लेकिन तभी कॉलेज में उसकी नजर प्रीति सिक्का पर पड़ती है, जो 19 साल की एक खूबसूरत मेडिकल स्टूडेंट है। फिल्म में प्रीति का किरदार कियारा आडवाणी ने निभाया है।

प्रीति से नजर मिलते ही कबीर को उससे पहली नजर का प्यार कर बैठता है। प्रीति को अपना दिल देने के बाद वह पूरे कॉलेज में इस बात का अनाउंसमेंट करवा देता है कि वह प्रीति से प्यार करता है। कोई भी प्रीति पर नजर नहीं डाल सकता, मलतब कबीर सभी को प्रीति से दूर रहने की सलाह देता है। समय बीतता चला जाता है और कबीर प्रीति के प्यार में पागल होता जाता है। वक्त के साथ-साथ कबीर एक काबिल सर्जन बन जाता है और प्रीति भी डॉक्टर बन जाती है। मगर यहां भी वही होता है जो हर सच्ची प्रेम कथा में हमें देखने और सुनने को मिलता है। कबीर और प्रीति एक नहीं हो पाते हैं। प्रीति के परिवार वाले उसकी शादी कबीर से नहीं, बल्कि किसी और से करवा देते हैं।

अब इसकी वजह क्या है- कबीर का गुस्सैल स्वभाव या फिर कुछ और???? यह जानने के लिए आपको सिनेमाघर जाकर पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।