रायपुर। पूरे देश में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने 10% EWS कोटा 2019-20 के सत्र में बढ़ाने की घोषणा की है। इस घोषणा के साथ देश के कई मेडिकल कॉलेजों सहित प्रदेश के पांच मेडिकल कॉलेजों में भी सीटें बढ़ जाएगी। जिससे अब अधिक छात्र मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे। छत्तीसगढ़ में संचालय चिकित्सा शिक्षा ने यह आदेश जारी किया है।

छत्तीसगढ़ के पांच मेडिकल कॉलेज में सिम्स बिलासपुर में 30, गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में 25, स्वर्गीय बलीराम कश्यप स्मृति एनएमडीसी शासकीय मेडिकल कॉलेज जगदलपुर में 25, स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति शासकीय मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में 10 और जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज रायपुर में 30 सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है।

इससे छत्तीसगढ़ में छात्रों को 120 सीटों का फायदा मिलेगा। बता दें कि बोर्ड ऑफ गर्वेनेंस ने EWS कैटेगिरी में एडमिशन देने के लिए 10 प्रतिशत सीटें बढ़ाने का प्रपोजल सभी राज्यों को भेजा था। सभी राज्यों को पत्र लिखकर वहां के मेडिकल कॉलेजों की सहमति मांगी गई थी।