रायपुर। भाजपा ने आज प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर हल्ला बोल दिया। रायपुर के बूढ़ातालाब में आयोजित प्रदेश स्तरीय आंदोलन में बिजली कटौती समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को जमकर कोसा। भाजपाइयों ने 6 माह के कार्यकाल में जनता से किए वायदों को पूरा न करने का आरोप लगाया। धरनास्थल पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जिला अध्यक्ष राजीव अग्रवाल समेत कई भाजपा नेता पहुंचे थे।
धरना-प्रदर्शन में राजेश मूणत ने कहा कि लोक लुभावन वादे कर कांग्रेस ने सरकार तो बना ली। लेकिन जनता से किए गए उन वादों को सरकार अबतक पूरा नहीं कर सकी है। प्रदेश में अराजकता फैल गई है। सीएम के क्षेत्र में ही पीडीएस के तहत मिलने वाले चावल में कांच मिलाकर बेचा जा रहा है। पुलिस वाले वसूली कर रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं करती।
इतने कम समय में अलोकप्रिय हुई सरकार
सरकार ही नहीं भाजपा नेताओं ने महापौर को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर आपकी सरकार में दम है तो अब सड़कों का चौड़ीकरण कर के दिखा दीजिए। इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये धरना बता रही है कि कोई सरकार इतने कम समय में ही अलोकप्रिय हो गई है। पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस भी कांग्रेसी हो गए।
बदलापुर की राजनीति शुरू
अन्य भाजपाइयों ने कहा कि प्रदेश में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है। प्रदेशवासी आए दिन हो रही कटौती से परेशान है। मुख्यमंत्री सादगी का चोला पहनकर मौन है। उनसे जनता पूछ रही कि भूपेश बघेल कौन हैं। इस तरह से तंज कसे जा रहे हैं। किसानों की ऋण माफी और बेरोजगारी भत्ता नहीं दी गई। यही नहीं प्रदेश में सरकार बदलने के बाद बदलापुर की राजनीति शुरू हो गई है। जनता की पैसों से बना स्काईवॉक तोड़ने का निर्णय ले लिया गया है। केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में बैन कर दिया गया है या फिर बैन करने की तैयारी की जा रही है।