कोरबा। जिले में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए दर्जन भर थानों के टीआई बदले गए हैं। शनिवार को ये जानकारी पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा ने दी। उन्होंने बताया कि व्यवस्था में कसावट लाने के लिए ये आदेश जारी किया गया है।

किसे कहां से किधर भेजा:

निरीक्षक सुरेश चंद्र शुक्ला को थाना बाकीमोगरा से रक्षित केंद्र कोरबा , निरीक्षक पौरूष कुमार को रक्षित केंद्र कोरबा से थाना बांकी मोंगरा,
निरीक्षक राकेश मिश्रा को रक्षित केंद्र कोरबा से थाना कुसमुंडा, विजय कुमार चेलक को थाना कुसमुंडा से चौकी हरदी बाजार, निरीक्षक लीलाधर प्रसाद राठौर को थाना श्यांग से थाना पसान, निरीक्षक रामेंद्र कुमार सिंह को थाना पसान से थाना दर्री भेजा गया है।

तो वहीं निरीक्षक लखन लाल पटेल को थाना बांगो से थाना बाल्को, निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह को थाना बालकों से थाना यातायात निरीक्षक, निरीक्षक श्यामसुंदर पटेल को थाना यातायात से थाना बांगो, निरीक्षक सुमत राम सोनवानी को थाना कटघोरा से थाना अजाक, निरीक्षक रमेश कुमार पांडे को थाना अजाक से रक्षित केंद्र कोरबा और निरीक्षक रघुनंदन प्रसाद शर्मा को रक्षित केंद्र कोरबा से थाना कटघोरा भेजा गया है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें 

Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर हमें subscribe करें।