रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमीत जोगी (Amit Jogi) ने SIT को वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया है। मंगलवार को उन्हें SIT ने तलब किया था। मगर उन्होंने वॉइस सैंपल देने से इंकार करते हुए दफ्तर में एक कदम भी नहीं रखा। अमित जोगी ने SIT को स्टुपिड इंवेस्टिगेशन टीम बताया। उन्होंने सवाल किया है कि किस नियम, न्यायालय के अंतर्गत आप मेरा वॉइस सैंपल लेना चाहते हैं।
ऑडियो रिपोर्ट की हुई है एडिटिंग, अमित जोगी
अमीत जोगी (Amit Jogi) ने मीडिया के समक्ष कहा कि मैं अपना वॉइस सैंपल आपके माध्यम से दे रहा हूँ। कई ऑडियो क्लिप को मिक्स करके इस ऑडियो रिपोर्ट को बनाया गया है और उसकी एडिटिंग की गई है। अंतागढ़ टेपकांड मामले में अमित जोगी ने कहा है कि वह एसआईटी को वॉइस सैंपल नहीं देंगे। उन्होंने कहा है कि पहले एसआईटी यह बताए कि वह किस कानून के तहत वॉइस सैंपल मांग रही है।
अमित जोगी ने जांच पर उठाए सवाल
जांच पर सवाल उठाते हुए अमित ने कहा कि जब्त पेन ड्राइव भी फर्जी है। चंडीगढ़ fsl ने भी पेन ड्राइव को फर्जी बताया है। तीन लैब अब तक पेन ड्राइव को फर्जी बता चुके हैं। कोर्ट के आदेश के बावजूद SIT असली पेन ड्राइव पेश नहीं कर पा रही है। SIT प्रमाणीकरण को सबूत पेश नहीं कर पा रही है। अमित जोगी ने SIT और सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित ने SIT कार्यालय के बाहर से ही मीडिया से बातचीत की।
मंतूराम पवार ने भी नहीं दिया वॉइस सैंपल
आपको बता दें कि इसके पहले सोमवार को मंतूराम पवार (Manturam Pawar) ने भी वॉइस सैंपल देने से मना कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब तक कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं दिखाई जाती है तब तक वॉइस सैंपल नहीं दूंगा। आपको बता दें कि अंतागढ़ टेपकांड मामले में किरणमई नायक की शिकायत पर पंडरी थाने में मंतूराम पवार, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, डॉ. पुनीत गुप्ता, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
क्या है मामला
साल 2014 में कांकेर जिले के अंतागढ़ के तत्कालीन विधायक विक्रम उसेंडी Former MLA Vikram Usendi ने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दिया था। जिसके बाद वहां उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मंतू राम पवार को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन नाम वापसी के अंतिम वक्त पर मंतूराम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। जिससे भाजपा को एक तरह का वाकओवर मिल गया था। बाद में फिरोज सिद्दीकी नाम से एक व्यक्ति का फोन कॉल वायरल हुआ था।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें