रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghels ) की माता बिंदेश्वरी बघेल ( Chief Minister’s mother ) की हालात स्थिर लेकिन चिंताजनक बनी हुई है। बुधवार की सुबह नियमित वायुयान सेवा से उनका ब्लेड सेंपल दिल्ली टेस्ट के लिये भेजा गया है। ताकि उनके इलाज में दवाओं का निर्धारण किया जा सके।
कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने बताया कि रामकृष्ण केयर अस्पताल के डॉ संदीप दवे, डॉ अब्बास नकवी, डॉ संजय शर्मा, डॉ प्रभास चौधरी, डॉ विशाल एवं अन्य चिकित्सकों की टीम उनकी हालत पर सतत निगरानी रखे हुए हैं। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल की मां बिंदेश्वरी बघेल का पिछले एक महीने से अस्पताल में इलाज जारी है। बिंदेश्वरी बघेल को कार्डियक अरेस्ट, सांस लेने में तकलीफ और किडनी में इंफेक्शन पाया गया है। दिल्ली के डाक्टरों की विशेष टीम के द्वारा उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।