रायपुर। राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अफसरों को बदल दिया गया है। इस कड़ी में रेरा में रजिस्ट्रार अजय कुमार अग्रवाल को जांजगीर-चांपा जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं। रायपुर अपर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल को बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पंचायत का सीईओ बनाया गया है। गृह विभाग के संचालक संतन देवी जांगड़े को अपर कलेक्टर सरगुजा की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह जिला खनिज संस्थान न्यास में परियोजना समन्वयक सुश्री अनुप्रिया मिश्रा को रजिस्ट्रार भू-संपदा की जिम्मेदारी दी गई है।

इस संबंध में प्रदेश शासन द्वारा शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के चार अफसरों की सूची जारी की है।

  • रायपुर के अपर कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल बने बलौदाबाजार जिला पंचायत के सीईओ
  • संपदा व गृह विभाग की संचालक संतन देवी जांगड़े बनीं सरगुजा अपर कलेक्टर
  • अनुप्रिया मिश्रा को रजिस्ट्रार भू-संपदा विनिमायक प्राधिकरण रायपुर भेजा गया
  • भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण के रजिस्ट्रार अजय कुमार अग्रवाल बने जांजगीर-चांपा जिला पंचायत के सीईओ

 

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें

एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें