रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के तमाम अंश प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में बताया कि देश में वर्षा जल का महज 8 फीसदी पानी ही प्रयोग में आ पाता है। इसको लेकर उन्होंने एक मंत्रालय की भी घोषणा की। तो वहीं उन्होंने उन अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रति आभार जताया जिन्होंने चुनावों में अपने दायित्वों का निर्वहन किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार के चुनाव में देश के 61 करोड़ लोगों ने मतदान किया। जो कि अमेरिका की आबादी का लगभग दोगुना है। इसमें महिलाओं का प्रतिशत भी काफी ज्यादा रहा। यही कारण रहा कि इस बार बड़ी तादाद में संसद में महिला सांसद चुनाव जीतकर आई हैं। इन सारी बातों को क्रमवार डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है। तो वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आॅडियो भी शेयर किया है।

#GST से भारत के व्यापार व टैक्स प्रणाली में सुशासन, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के नये युग की शुरुआत हुई। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने जून 2018 को #MannKiBaat में इस अभूतपूर्व टैक्स रिफॉर्म पर अपने विचार व्यक्त किये। इसे आपसे साझा कर रहा हूँ, अवश्य सुनें और शेयर करें। pic.twitter.com/4VBxDWiQ5w
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 29, 2019
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें