रायपुर। अगले 3 दिनों तक राजधानी सहित पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होगी। रविवार को ये जानकारी मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के तमाम जिलों में सामान्य से भारी वर्षा हो सकती है। उनकी इस भविष्यवाणी से शहरी इलाकों के लोगों के चेहरे पर अभी से शिकन आने लगी है। उनकी चिंता वॉटर लॉगिंग को लेकर है। नगर पालिक निगम रायपुर के एमआईसी श्रीकुमार मेनन ने कहा कि इस बार सफाई कर्मचारियों ने पूरी कोशिश कर नालों की हर संभव सफाई की है। ऐसे में जलभराव को लेकर ज्यादा चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। इस बार शहर में जल भराव अन्य वर्षों की आपेक्षा कम होगा। अब अगर भारी बारिश हुई तो फिर स्थितियां बदल सकती हैं। सामान्य बारिश का पानी आसानी से निकल जाएगा।
कहां-कहां हो सकती है वॉटर लॉगिंग:
कालीबाड़ी, मोवा, पुरानी बस्ती के कुछ इलाकों सहित कुछ ऐसे इलाके हैं जहां जल जमाव की स्थिति बन सकती है। उसके लिए भी निगम ने तैयारियां कर रखी है। एमआईसी मेनन ने कहा कि उनके कर्मचारी लगातार सफाई करने में लगे हुए हैं। ऐसे में कुछ ड्रेन्स जहां किसी भी तरह नहीं पहुंचा जा सकता उनको छोड़कर सफाई का काम पूरी मेहनत के साथ किया गया है। ऐसे में अब देखना ये होगा कि बारिश आने के बाद राजधानी की क्या स्थिति होती है?

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें