लंदन। एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्लादेश -भारत के बीच मुकाबला होने जा रहा है। भारत ने टॉस जीता। भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। इस बार की भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। केदार की जगह दिनेश कार्तिक को लिया गया है। तो वहीं कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है। आज भारत को सतर्क रहना होगा। वैसे तो भारत सेमीफाइनल में जाने से एक अंक की दूरी पर है लेकिन अगर बांग्लादेश के खिलाफ उसे हार मिलती है तो उसका श्रीलंका के खिलाफ मैच करो या मरो जैसा हो जाएगा। बांग्लादेश किसी भी टीम का खेल बिगाड़ सकती ह।. 2007 विश्व कप में इसी टीम ने भारत को मात देकर शुरुआती दौर से बाहर कर दिया था। ऐसे में भारत को बांग्लादेश की मौजूदा फॉर्म को देखकर सतर्क रहना होगा।