रायपुर। आखिरकार छत्तीसगढ़ शासन के कृषि विभाग की तंद्रा टूटी और उसने आज राज्य के किसानों को सहकारी समिति और अन्य संस्थाओं के माध्यम से 3 लाख 58 हजार 693 मीट्रिक टन खाद एवं 5 लाख 29 हजार 662 क्विंटल विभिन्न किस्मों के बीज का वितरण किया गया है। ऐसा टीआरपी की खबर के चलते हुआ है। दरअसल 1 जुलाई को टीआरपी की टीम ने असमंजस में अफसर और टेंशन में किसान शीर्षक से खबर लगाई थी। इसके बाद सरकार एक् शन में आई और उसने खाद और बीज को जारी करने की घोषणा की।
क्या कहते हैं कृषि विभाग के आंकड़े:
कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के कृषकों को खरीफ मौसम 2019 के लिए उन्नत किस्म के अनाज फसलें मक्का, कोदो, कुटकी, रागी, अरहर, उड़द, मूंग, कुल्थी, दलहनी फसलें, सोयाबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, सूरजमुखी बीज तथा सन एवं ढेचा के कुल 5 लाख 29 हजार 662 क्विंटल बीजों का वितरण सभी जिलों में किया गया है।
इस प्रकार प्रदेश में खरीफ सीजन में विभिन्न किस्म के 8 लाख 50 हजार 550 क्विंटल बीज मांग के विरुद्ध 7 लाख 63 हजार 961 क्विंटल बीज विकास निगम के गोदाम एवं अन्य स्थानों में उपलब्ध हैं।
खरीफ सीजन में 10 लाख 50 हजार मीट्रिक टन उर्वरक मांग के विरुद्ध 8 लाख 18 हजार 395 मीट्रिक टन उर्वरक जिलों में भण्डारण कर दी गयी है। जिसमें एक लाख 59 हजार 294 मीट्रिक टन यूरिया, एक लाख 8 हजार 184 मीट्रिक टन डी.ए.पी. एन.पी.के. 25 हजार 049 मीट्रिक टन, एम.ओ.पी. 26 हजार 953 मीट्रिक टन तथा एस.एस.पी. उर्वरक 39 हजार 163 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया है।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें