नई दिल्ली। वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में नजरंअदाज किए जाने वाले क्रिकेटर अंबाती रायडू ने इस खेल से संन्यास ले लिया है। उन्होंने बुधवार को बीसीसीआई को पत्र लिखकर ये ऐलान किया। रायडू को विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली थी। इसके बाद चोटिल शिखर धवन और विजय शंकर के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी रिप्लेसमेंट के तौर पर उन्हें नहीं चुना गया।

दरअसल, आॅलराउंडर विजय शंकर के वर्ल्ड कप से बाहर निकालने के बाद मयंक अग्रवाल को चुना गया है। मयंक अग्रवाल के चुने जाने के बाद रायडू को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया था। इसलिए उनके संन्यास लेने के पीछे यह कारण भी हो सकता है, हालांकि रायडू ने अभी तक संन्यास लेने का कारण नहीं बताया है। 33 साल के अंबति रायडू ने अपना वनडे डेब्यू जुलाई 2013 में किया था। भारत की ओर से खेलते हुए रायडू ने 55 वनडे में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं, जिनमें उनके 3 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका स्ट्राइक रेट 79.04 का रहा। उन्होंने भारत के लिए पांच टी-20 मैच भी खेले। जिसमें 10.50 की औसत से 42 रन बनाए। वनडे के अलावा अंबति रायडू ने 6 टी-20 इंटरनेशनल में भी टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया है। विश्व कप के लिए चौथे स्थान पर अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए रायडू प्रथम श्रेणी क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे। उन्होंने अब तक कोई टेस्ट नहीं खेला है।
थ्रीडी चश्मे वाला बयान पड़ गया भारी :
भारतीय टीम के मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुनते हुए विजय शंकर को 3D प्‍लेयर बताया था। इसके बाद जब टीम में न चुने जाने को लेकर अंबाती रायडू ने कहा था कि अब मैंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3डी चश्मे का ऑर्डर दे दिया है। शायद चयनकर्ताओं को उनका यह बयान नागवार गुजरा और जब टीम के दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी रिप्लेसमेंट देने की बारी आई तो रायडू का नाम ऊपर नहीं आ सका।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें