जोधपुर । काले हिरण के शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान बॉलीवुड ऐक्टर सलमान खान के न पहुंचने पर अदालत ने नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने सलमान के वकील को फटकार लगाते हुए कहा है कि अगर अगली तारीख में सलमान खुद कोर्ट में पेश नहीं हुए तो उनकी जमानत खारिज कर दी जाएगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी। आपको बता दें कि 1998 में दो काले हिरण का शिकार करने का आरोप सलमान खान और उनके साथी ऐक्टर्स पर लगा था। बाद में अदालत ने सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई थी। सजा सुनाए जाने के खिलाफ सलमान खान की तरफ से जिला एवं सत्र न्यायालय जोधपुर में अपील दायर की गई थी। इस मामले में वह अभी जमानत पर बाहर है। उनकी अपील पर 7 मई, 2018 को सेशन कोर्ट में सुनवाई शुरू की गई थी। बताया जा रहा है कि सलमान खान सिर्फ उस दिन कोर्ट में पेश हुए थे, उसके बाद से वह किसी भी तारीख पर कोर्ट में नहीं पहुंचे।
हर बार वकील लेते रहे तारीख :
हर तारीख पर सलमान की तरफ से एक प्रार्थना पत्र कोर्ट में पेश कर दिया जाता है। यह प्रार्थना पत्र लगाकर उनके वकील अगली तारीख ले लेते हैं। गुरुवार को भी सलमान कोर्ट में पेश नहीं हुए और उनकी तरफ से माफी पत्र पेश किया गया। इस पर अभियोजन पक्ष के वकील ने आपत्ति जाहिर की। कोर्ट ने भी सलमान खान के वकील को फटकार लगाते हुए कहा कि अगली तारीख में सलमान खान को खुद कोर्ट में पेश होना होगा। अगर वह कोर्ट में पेश नहीं होंगे तो उन्हें दी गई जमानत रद्द कर दी जाएगी और उन्हें जेल जाना पड़ेगा।
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें The Rural Press की सारी खबरें