रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ( Ajit Jogi ) शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) की माता जी को देखने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में जाकर भूपेश की माता बिंदेश्वरी देवी का हाल-चाल जाना। जिस समय अजीत जोगी अस्पताल पहुँचे तब बिंदेश्वरी देवी आराम कर रही थीं। पूर्व सीएम अजीत जोगी ने भूपेश की माता जी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। आपको बता दें कि बीते कई दिनों से बिंदेश्वरी देवी निजी अस्पताल में भर्ती हैं। दिल्ली से पहुंची चिकित्सकों की एक टीम उनके स्वास्थ्य में पर लगातार निगरानी रखे हुए है।

@ChhattisgarhCMO श्री @bhupeshbaghel जी की माँ श्रीमती बिंदेश्वरी देवी बघेल जी को देखने @jantacongressj सुप्रीमो श्री @ajitjogi_cg जी रायपुर स्थित रामकृष्ण अस्पताल पहुँचे और उनके शीघ्र स्वास्थलाभ की शुभकामनाएँ दीं। @patrikacg @DainikBhaskar @Nai_Dunia @inhnewsindia @News18CG @ANI pic.twitter.com/MR080U080k
— Amit Jogi (@amitjogi) July 5, 2019