रायपुर। छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस विधानसभा में प्रदेश सरकार के खिलाफ आगामी मानसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएगी। पूर्व मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने एक प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आगामी मानसून सत्र को लेकर विपक्ष ने अपनी रणनीतियां बना ली है।

अजीत जोगी ने कहा कि विधानसभा सत्र को लेकर हम तैयार हैं। कांग्रेस के 6 महीने के कार्यकाल में भाजपा के 15 साल से ज्यादा प्रदेश का नुकसान हुआ है। हम रुल 145 के तहत भाजपा की मदद से कांग्रेस सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। अगर भाजपा साथ नहीं देगी तो समझेंगे वो सरकार के साथ हैं।

एनएमडीसी प्रोजेक्ट 13 को लेकर उपजे विवाद पर अजीत जोगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का खदानों, पानी पर नियंत्रण नहीं है। छत्तीसगढ़ के नदियों को बांधने का काम हो रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी मानसून सत्र में सरकार को घेरने के लिए शराबबंदी का मुद्दा भी होगा। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान शराबबंदी का मुद्दा भी कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल था।  जोगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ को बर्बाद करने में लगी है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें