दंतेवाड़ा। सोमवार को दोपहर 2:30 बजे शासन से मिली मोटरबोट की मदद से 21 लोग इंद्रावती नदी(Indravati river) पार कर रहे थे। अचानक बीच नदी में मोटरबोट(Motorboat) का इंजन खराब हो गया। इसके बाद किसी तरह बहती हुई मोटरबोट(Motorboat) एक बड़ी चट्टान (Big rock)में फंसकर रुक गई। बस इतना मौका तो काफी था, सारे लोग बोट छोड़कर चट्टान (Big rock) पर जा बैठे। किनारे से देख रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल एसडीआरएफ को तैयार रहने का आदेश देकर अपने मातहतों के साथ एएसपी सूरज सिंह परिहार को लेकर मौके पर पहुंचे। इसके बाद वहां राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। स्थानीय टीम ने 4 फेरे लगाकर कुल 21 लोगों को बाहर निकाल लिया। इसमें 3 बच्चे भी शामिल थे। 4:30 बजे ये अभियान पूरा हो गया।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर भी:
घटना की सूचना जैसे ही मिली कलेक्टर भी सारा काम छोड़कर मौके पर जा पहुंचे। उन्होंने भी अभियान का अवलोकन किया। इसके बाद जैसे ही अभियान पूरा हुआ लोगों ने खुशी के मारे भारत माता की जय के नारे लगाए। तो वहीं ग्रामीणों को यह कहते हुए भी सुना गया कि ये पहला मौका है जब इतनी जल्दी प्रशासन के सारे आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी लोगों के सुरक्षित निकाले जाने से इलाके में खुशी का माहौल है। डॉ. अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में एक और सफल आॅपरेशन। वैसे भी डॉ. अभिषेक पल्लव लोगों की जान बचाने के मामले में औरों से दस कदम आगे रहते हैं। उनके साथ काम करने वाले उनके सहयोगी भी उसी प्रकार कोई भी ऐसा मौका हाथ से नहीं जाने देते हैं।

hhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें

एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें