रायपुर।सीबीआई (cbi) की टीम मंगलवार को देशभर के 110 शहरों में दबिश देकर जांच शुरू की है। सीबीआई(cbi) प्रवक्ता आरके गौर ने अलग अलग स्थानों पर दबिश की पुष्टि की है।इनमें मुंबई, दिल्ली सहित रायपुर भी शामिल है। हथियारों की तस्करी, भ्रष्टाचार सहित अन्य आपराधिक मामलों में जांच की जा रही है।
सीबीआई(cbi) प्रवक्ता आरके गौर ने बताया कि देश के 19 राज्यों 110 राज्यों में सीबीआई सर्चिंग कर रही है। अलग -अलग 30 मामले सीबीआई (cbi)में दर्ज किए गए हैं। इन्हीं मामलों में सीबीआई( cbi)की अलग -अलग जांच टीमों ने दबिश देकर 110 शहरों में जांच कर रही हैं। कहां-कहां किन-किन लोगों के यहां टीमों ने दबिश दी है, इसका कोई भी खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में अभी विस्तृत विवरण आने की प्रतीक्षा की जा रही है।
