रायपुर। मुख्यमंत्री निवास (Chief minister’s residence) में बुधवार को होने वाले जनचौपाल (Janchaupal) कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों ने दी। इस बुधवार यानि कल उनकी दूसरी चौपाल होती, मगर इसे स्थगित कर दिया गया है। जन चौपाल बुधवार 10 जुलाई को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित की जानी थी। जनचौपाल की शुरुआत पिछले हफ्ते सीएम भूपेश बघेल ने की थी।

मानसून सत्र की वजह से अगले सप्ताह होने वाले चौपाल को लेकर भी अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसे जल्द ही दोबारा शुरू किया जाएगा। पिछले बुधवार हुई जनचौपाल (Janchaupal) में भारी भीड़ मुख्यमंत्री निवास(Chief minister’s residence) में उमड़ी थी। जनचौपाल (Janchaupal)  में आवेदन देने आए लोगोंं की कतार मुख्यमंत्री निवास (Chief minister’s residence) से 5 सौ गज दूर तक देखी गई थी। मुख्यमंत्री के जनचौपाल में इस कार्यक्रम के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर सीधे मुख्यमंत्री से मिल सकता है और अपनी बात रख सकता है।

 

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें