रायपुर। मंत्री अमरजीत भगत के मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों के जिलों के प्रभार में आंशिक फेरबदल किया है। जिसके बाद कई मंत्रियों पर से जिलों के प्रभार का बोझ कम हुआ है।
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री अब टी.एस. सिंहदेव- जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार-भाटापारा और मुंगेली
- गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू- बिलासपुर और गरियाबंद
- कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे – रायपुर और रायगढ़
- स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम- जगदलपुर और कोरबा
- आवास एवं पर्यावरण तथा वन मंत्री मोहम्मद अकबर- राजनांदगांव और दुर्ग
- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा- धमतरी और महासमुन्द
- नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया- सरगुजा और कोरिया
- महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया- बेमेतरा और कवर्धा
- लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार- कांकेर, नारायणपुर और कोण्डागांव
- राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल- बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा
- उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल- बलरामपुर-रामानुजगंज और सूरजपुर
- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत- जशपुर और बालोद