लंदन। ग्रैंड स्लेम खिताबों के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जापान के केई निशिकोरी को बुधवार को 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से हराकर विबंलडन टेनिस चैंपियनशिप में अपनी 100वीं जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। जहां उनका प्रबल प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल के साथ ब्लॉकबस्टर मुकाबला होगा। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विध्वंसक प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम के डेविड गोफिन को लगातार सेटों में 6-4, 6-0, 6-2 से हराकर नौंवीं बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। स्पेन के राफेल नडाल और राबर्टो बतिस्ता अगुत भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें