किशनगंज।  बिहार के किशनगंज में एक प्रशंसक की टीम इंडिया और क्रिकेट के प्रति दीवानगी इस कदर थी कि वह वर्ल्ड कप के सेमीफाइलन (team-india-lose-in-semi-finals)में भारत की हार बर्दाश्त नहीं कर सका। हार की खबर सुनते ही किशनगंज के अशोक पासवान की हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई। मृतक की उम्र लगभग 49 वर्ष बतायी जा रही है। मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया है। मामला किशनगंज के डुमरिया भट्ठा मोहल्ले का है। मृतक सदर अस्पताल में ड्रेसर के पद पर कार्यरत था।
प्रतिदिन की भांति अस्पताल से छुट्टी के बाद अशोक घर लौटा और टीवी पर सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड का मुकाबला देखने लगा। मैच में भारत की स्थिति काफी कमजोर थी। लेकिन रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने परिस्थिति को संभाला। यह देख अशोक भी काफी रोमांचित हो उठा। लेकिन दोनों का विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम लड़खड़ा गई और वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार (team-india-lose-in-semi-finals) कर ट्रॉफी के रेस से बाहर हो गई। अशोक को ऐसा सदमा लगा कि उसकी हृदय गति ही रुक गयी। आनन फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, ड्यूटी से घर लौटने के बाद टीवी पर क्रिकेट मैच देखने लगा। टीम इंडिया को हारता देखकर वह बेचैन हो उठा। इसी बेचैन के कारण उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें और Twitter पर Follow करें
एक ही क्लिक में पढ़ें  The Rural Press की सारी खबरें